Karnataka Bakery Sword Attack Murder Video Koppal Property Dispute
कर्नाटक में बेकरी के भीतर तलवारों से हमला, सरेआम युवक की बेरहमी से हत्या, CCTV में कैद हुई दहशत: देखें VIDEO
कर्नाटक के कोप्पल में संपत्ति विवाद के चलते 7 लोगों ने बेकरी में घुसकर चेनप्पा नरिनाल पर तलवार से हमला कर हत्या कर दी। घटना CCTV में कैद हो गई, मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक बेकरी के अंदर घुसे हमलावर (फोटो- सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
बेंगलूरु: कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक बेकरी के अंदर घुसकर सात लोगों ने मिलकर एक युवक पर तलवारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पूरी घटना इतनी तेजी से हुई कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि हमला संपत्ति विवाद को लेकर किया गया। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों को बेकरी में तलवारें लहराते और युवक पर वार करते देखा जा सकता है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है।
मृतक युवक जान बचाने के लिए बेकरी में भागा था लेकिन हमलावरों ने पीछा करते हुए भीतर घुसकर उस पर हमला किया। एक आरोपी ने उसके सिर पर लकड़ी का लट्ठा भी मारा। युवक पर लगातार तलवार से वार किए गए जिससे उसके शरीर पर कई गहरे घाव बने। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अब मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर जांच तेज कर दी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Law and order of Congress ruled Karnataka is as weak as the internal stability of Congress.An individual named Chenappa Narinal was chased and brutally attacked inside a bakery.
CCTV shows him running in circles trying to escape, but was eventually stabbed to death outside the… pic.twitter.com/YIZKItvfhZ— Cons of Congress (@ConsOfCongress) June 2, 2025
बेकरी में घुसकर ताबड़तोड़ हमला, CCTV में कैद खौफ
31 मई की दोपहर कोप्पल जिले की एक बेकरी में घुसकर सात लोगों ने युवक पर तलवार और लट्ठों से हमला किया। चंद सेकंड में ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। युवक जान बचाने के लिए बेकरी में भागा था लेकिन हमलावर पीछा करते हुए अंदर घुसे और लगातार उस पर वार करते रहे। कुछ ही पल बाद युवक बाहर की ओर भागा, जहां तीन अन्य आरोपियों ने उसे घेरकर मौत के घाट उतार दिया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है जिससे इलाके में तनाव का माहौल है।
पुरानी रंजिश और जमीन विवाद में गई जान, सात गिरफ्तार
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस हत्या के पीछे संपत्ति विवाद और पुरानी दुश्मनी कारण है। मृतक की पहचान चेनप्पा नरिनाल के रूप में हुई है। मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके नाम पहले से आपराधिक रेकॉर्ड में दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Karnataka bakery sword attack murder video koppal property dispute