
दो आरोपी गिरफ्तार (सौ. IANS)
Police Arrested Two In The Murder Case: झारखंड के खूंटी जिले में 30 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। एसपी ने कहा कि हत्या के पीछे की पूरी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध को लेकर युवक की हत्या हुई है।
यह मामला कर्रा थाना क्षेत्र के छाता गांव का है, जहां शनिवार शाम को कोपेया धान नामक शख्स की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने रविवार को इस वारदात का खुलासा करते हुए उसके दो चचेरे भाइयों, मंगरा धान और चामा धान, को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कोपेया धान का आरोपियों में से एक की पत्नी से संबंध था। इसी बात से नाराज होकर दोनों भाइयों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
बताया गया कि कोपेया धान अपने खेत में धान काटने में जुटा था। तभी आरोपी मंगरा और चामा धान धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे और उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में कोपेया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई।
ये भी पढ़ें : ’10 करोड़ दो, वरना बेटे को मार देंगे’, BJP सांसद से रंगदारी मांगने के मामले में कार्रवाई, 1 गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही कर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने खून से सने कपड़े और एक चप्पल बरामद किए हैं। इसके अलावा जरूरी फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। एसपी ने कहा कि हत्या के पीछे की पूरी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






