
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल (सौ. सोशल मीडिया)
Case Of Extortion From BJP MP: बिहार के बेतिया से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल को अज्ञात बदमाशों ने फोन पर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। धमकी भरे ये कॉल शुक्रवार दोपहर 12:40 और 12:44 बजे आए। कॉल करने वालों ने चेतावनी दी कि अगर मांगी गई रकम नहीं दी गई, तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी।
मामले की पुष्टि बेतिया के एसडीपीओ विवेक दीप ने की है। उन्होंने बताया कि सांसद को दो बार कॉल आया, जिसमें रकम की मांग और जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद संजय जायसवाल से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया, ‘हमने 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का पता लगा लिया। जांच के लिए एक एसआईटी टीम बनाई गई थी। टेक्निकल सबूतों की जांच में पता चला कि आरोपी ने यह अपराध बड़ी चालाकी से किया था।’ उन्होंने बताया, कल हमने उस मोबाइल के असली मालिक को पकड़ा, जिसका इस्तेमाल रंगदारी कॉल के लिए किया गया था। उसने बताया कि उसका फोन तीन महीने पहले चोरी हो गया था।
वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी और जांच जारी है। पुलिस की तकनीकी टीम और साइबर सेल कॉल करने वालों के नंबर को ट्रेस करने में जुटी है। बताया गया कि कॉल एक अनजान नंबर से किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसआईटी को भी सौंपी गई है।
#WATCH | West Champaran, Bihar: On arresting the youth accused of making an extortion call to BJP MP Sanjay Jaiswal, SP Bettiah Dr Shaurya Suman says, “We unearthed the entire crime in 24 hours. An SIT was formed to investigate… As per the technical evidence received, we found… pic.twitter.com/RMxJDhMTch — ANI (@ANI) October 26, 2025
अब तक संजय जायसवाल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ उनके परिवार को भी अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें : शादी का प्रेशर और जबरन फिजिकल…सतारा डॉक्टर केस में नया ट्विस्ट, आरोपी के बयान से मचा हड़कंप
बता दें कि डॉ. जायसवाल 2009, 2014, 2019 और 2024 में बेतिया लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने सितंबर 2019 से मार्च 2023 तक बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था। पार्टी में वे एक अनुभवी और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। अब उनके साथ हुई इस धमकी की घटना ने बिहार की राजनीति में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर नई बहस छेड़ दी है।






