पंडित धीरेंद्र शास्त्री (सौजन्य सोशल मीडिया)
FIR Registered For Commenting On Pandit Dhirendra Krishna Shastri : 31 जुलाई को लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन ने छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को महिला तस्कर कहा था। इस मामले में एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ छतरपुर के बमीठा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर 31 जुलाई को एक पोस्ट किया है, जिसमें रविकांत चंदन ने एक वीडिया शेयर कर दावा किया था कि, ‘बाबा बागेश्वर महिलाओं की तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, ‘नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए।’
बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले छतरपुर से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पुलिस एक एंबुलेंस को रोकती है, उसमें कई महिलाएं सवार थीं। जिनसे पूछताछ करने पर पता चला कि वे अपनी पहचान छुपाकर बागेश्वर धाम में रह रही थीं और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं। इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए प्रोफेसर रविकान्त ने विवादित पोस्ट किया था।
नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!
इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए।@1008Sanatani @narendramodi pic.twitter.com/jOKuhqElDH— Prof.Ravi Kant (@Profravikant79) July 31, 2025
इस मामले में बागेश्वर धाम जन समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने बमीठा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। धीरेंद्र कुमार गौर कि शिकायत पर पुलिस एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत ने के खिलाफ धारा 353(2) बीएनएस के तहत एफआईआर कि है। बागेश्वर धाम जन समिति के सदस्य का कहना है कि, प्रोफेसर रविकांत ने अपनी पोस्ट के जरिए हिंदू समाज की भावनाएं आहत की हैं। इससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है।
यह भी पढ़ें : UP Crime News: मुरादाबाद में बुर्के वाली युवती से मनचले ने की छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई वारदात
एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा कि, पहले भारतीयों के हाथों में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी,अब 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना! मोदी जी की ट्रंप साहब से दोस्ती की और कितनी कीमत ये देश चुकाएगा?? डूब मरो भक्तों, जुर्माना करने की जुर्रत गरीब भारत में भी कभी किसी की नहीं हुई थी। अपने नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने ये दिन भी दिखा दिया!