भारतीय युवकों ने होटल बुलाकर उनके साथ मारपीट और लूटपाट की (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)
Indian tourists jailed in singapor:सिंगापुर छुट्टियां मनाने सिंगापुर गए दो भारतीय युवकों की यात्रा एक बुरे सपने में बदल गई, जब उन्हें वहां की एक अदालत ने 5 साल से ज्यादा की जेल और 12 कोड़े मारने की दर्दनाक सजा सुनाई। इन दोनों पर आरोप था कि उन्होंने पैसे की खातिर दो कॉल गर्ल को अपने होटल के कमरे में बुलाकर न सिर्फ उनके साथ लूटपाट की, बल्कि मारपीट भी की। अपना गुनाह कबूल करने के बाद 23 वर्षीय अरोकियासामी डाइसन और 27 वर्षीय राजेंद्रन मयिलारसन को यह कठोर सजा दी गई है।
द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों युवक 24 सितंबर को भारत से सिंगापुर घूमने के लिए गए थे। दो दिन बाद, जब वे लिटिल इंडिया इलाके में घूम रहे थे, तो एक अनजान शख्स ने उनसे संपर्क किया और इस तरह की सेवाओं के लिए दो महिलाओं के कॉन्टैक्ट नंबर दिए। इसके बाद अरोकियासामी ने अपने दोस्त राजेंद्रन से कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत है और इन महिलाओं को होटल बुलाकर लूटने की योजना बनाई, जिसके लिए राजेंद्रन भी तैयार हो गया। यह योजना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित हुई।
योजना के तहत, दोनों ने पहले एक महिला को जालान बेसर स्थित अपने होटल के कमरे में बुलाया। जैसे ही वह पहुंची, उन्होंने कपड़ों से उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे पीटा। इसके बाद उन्होंने महिला से करीब 2000 डॉलर कैश, गहने, उसका पासपोर्ट और बैंक कार्ड लूट लिए। उसी रात करीब 11 बजे उन्होंने दूसरी महिला को डेस्कर रोड पर स्थित एक दूसरे होटल में मिलने के लिए बुलाया। जब वह महिला कमरे में आई, तो उन्होंने उसे घसीटा और उसका मुंह बंद कर दिया ताकि वह चिल्ला न सके। उन्होंने उससे 800 डॉलर कैश, दो मोबाइल फोन और पासपोर्ट छीन लिया और धमकी दी कि वह कमरे से बाहर न जाए।
यह भी पढ़ें: मौत की दवाई पर MP में बैन, 9 मासूमों को हमेशा के लिए सुलाने वाली दवा पर CM ने कसा शिकंजा
अगले दिन, दूसरी पीड़िता ने किसी को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों का कोई वकील नहीं था और उन्होंने खुद ही जज से नरमी बरतने की गुहार लगाई। अरोकियासामी ने कहा, “मेरे पिता का पिछले साल निधन हो गया। मेरी तीन बहनें हैं और हमारे पास पैसे नहीं हैं।” उसने अपनी पत्नी और बच्चे के भारत में अकेले होने और परिवार की खराब आर्थिक स्थिति का भी हवाला दिया। हालांकि, उनकी दलीलों का कोई असर नहीं हुआ और सिंगापुर के सख्त कानूनों के तहत उन्हें 5 साल 1 महीने की जेल और 12 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई।