महिला गिरफ्तार (pic credit; social media)
Mumbai Crime News: गिरगांव इलाके में एक हैरान करने वाली ठगी की घटना सामने आई है। एक युवक को शारीरिक संबंध का लालच देकर चार महिलाओं ने मिलकर 35,000 रुपये की ठगी की। इस घिनौनी योजना में एक महिला ने युवक को मीठी बातों में फंसाकर भारत भवन होटल के पास एक लॉज में ले जाया। वहां तीन अन्य महिलाओं ने उसे धमकाया और अश्लील वीडियो बनाकर बदनामी की धमकी दी।
युवक पर दबाव डालकर 22,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए और 13,000 रुपये नकद छीन लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर वी. पी. रोड पुलिस स्टेशन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथी की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक सीएसएमटी स्टेशन पर था, जब महिला ने उससे संपर्क किया और 500 रुपये में शारीरिक संबंध का सौदा किया। इसके बाद युवक को टैक्सी में बैठाकर लॉज ले जाया गया। कमरे में पहुंचते ही तीन अन्य महिलाओं ने मिलकर युवक को डराया और ब्लैकमेल किया।
घटना ने युवाओं को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा कि इस तरह के मामलों में लोग अपनी लापरवाही या लालच में फंस जाते हैं। गिरगांव पुलिस अब पूरी घटना की जांच कर रही है और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने की तैयारी में है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल इंजीनियरिंग और ब्लैकमेल के नए तरीके लगातार सामने आ रहे हैं। युवाओं को सावधान रहने की जरूरत है और किसी भी शक होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि लालच और लापरवाही किसी को भी खतरे में डाल सकती है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ के बाद इस गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाया जाएगा। पीड़ित युवक ने भी मीडिया से कहा कि डर और ब्लैकमेल के चलते उसने तुरंत पैसे दे दिए। अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसे मामलों को रोका जा सके।