ढाई साल की मासूम से घिनौनी हरकत। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: तमाम कोशिशों के बावजूद महिला अत्याचार की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। वासना की यह आग मासूम बच्चियों तक पहुंच गई है। देश में अब मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं रही हैं। ऐसा ही एक और शर्मनाक मामला नागपुर से सामने आया है।
मनकापुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में 58 वर्षीय प्रदीप गोविंद देवकते ने अपने मोहल्ले में खेल रही ढाई साल की मासूम बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। घटना उस समय हुई जब पीड़ित बच्ची अपने घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी।
प्रदीप, जो ट्रेजरी विभाग में कार्यरत था और हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुका था, ने बच्ची को लाड़-प्यार करने के बहाने एक साइड में ले जाकर यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद वह वहां से चला गया।
अगले दिन, बच्ची के पिता जब जिम जाने के लिए उठे, तो उन्होंने बगल में सो रही बच्ची के होठों पर खून देखा। इस दृश्य ने उन्हें चिंतित कर दिया, लेकिन वे पहले यह सोचकर चले गए कि हो सकता है कि बच्ची खेलते-खेलते गिर गई हो। जब वह घर लौटे और अपनी पत्नी से पूछा कि क्या बच्ची को कोई चोट लगी है, तो मां ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी।
फिर, जब उन्होंने बच्ची से उसके होठों पर लगी चोट के बारे में पूछा, तब बच्ची ने प्रदीप का नाम बताया। इस जानकारी के बाद गुस्साए परिजनों और आसपास के नागरिकों ने प्रदीप को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की।
अपराध जगत की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
मानकापुर पुलिस को घटना की सूचना मिली और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से भी प्रदीप के बारे में पूछताछ की, जिसमें पता चला कि उसका आचरण ठीक नहीं था और इससे पहले भी उसने एक छोटी बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश की थी।