Cyber Criminals Duped A Retired Deputy Director Of Noida Of Rs 17 Crore Through Digital Arres
नोएडा में सेवानिवृत अधिकारी से 1.70 करोड़ रुपए ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की दी थी धमकी
Cyber crime: नोएडा में एक सेवानिवृत्त उपनिदेशक से साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट बड़ी ठगी के अंजाम दिया है। आरोपियों ने बुजुर्ग से एक करोड़ 70 लाख रुपए ऐंठ लिए...
Cyber Fraud With Retired Deputy Director: भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय से सेवानिवृत उपनिदेशक साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। कथित रूप से तीन दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके साइबर अपराधियों ने उनसे एक करोड़ 70 लाख रुपए ठग लिए।
पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि बीती रात को सेक्टर 62 के ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई कि, 9 सितंबर को एक व्यक्ति ने कॉल कर उनसे कहा कि आपका एक नंबर मुंबई से पंजीकृत है, उस नंबर से लोगों को फोन करके गाली-गलौज की जा रही है। पुलिस उपायुक्त के अनुसार, ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने फोनकर्ता से कहा कि वह जिस नंबर को उनका नंबर बता रहा है वह उनके नाम से नहीं है और न ही वह कभी मुंबई गए। तब फोनकर्ता ने ओमप्रकाश श्रीवास्तव से कहा गया कि इस मामले में एक मुकदमा दर्ज है और उन्हें मुंबई पुलिस से बात करनी होगी।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर की ठगी
पुलिस उपायुक्त का कहना है कि और तब फोन को मुंबई पुलिस के कथित अधिकारी को ट्रांसफर किया गया, जिसने ओमप्रकाश श्रीवास्तव से कहा कि उनके खिलाफ एक मुकदमा लंबित है। उनकी नरेश गोयल जेट एयरवेज के सह- संस्थापक से धनशोधन मामले में संलिप्तता पायी गयी। मुंबई के कथित अधिकारी ने पीड़ित से यह भी कहा कि उन्होंने केनरा बैंक में खाता खुलवाया है, जिसमें धनशोधन की रकम है। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक तब मुंबई के कथित अधिकारी ने ओमप्रकाश श्रीवास्तव को मुंबई आने अन्यथा हथकड़ी लगाकर उन्हें मुंबई लाये जाने की धमकी दी। जब ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी वृद्धावस्था का हवाला देकर मुंबई जाने से असमर्थता जतायी तब कथित अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने का विकल्प दिया। फिर कथित अधिकारी ने ओमप्रकाश श्रीवास्तव से उनके बैंक खातों का विवरण लिया।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार अदालत में ओमप्रकाश श्रीवास्तव की डिजिटल पेशी का स्वांग रचा गया एवं फर्जी जांच करवायी गयी। फिर पीड़ित से एक करोड़ 70 लाख रुपए अंतरित करवा लिए गए। उनसे कहा गया कि आप इस मामले की जिक्र किसी से नहीं करोगे। पुलिस उपायुक्त के अनुसार बाद में श्रीवास्तव के बेटे को इस बात का पता चला। उन्होंने 16 सितंबर को साइबर अपराध पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ठगी की रकम किन-किन खातों में अंतरित हुई है।
Cyber criminals duped a retired deputy director of noida of rs 17 crore through digital arres