
संदर्भ चित्र (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में उमस और चिपचिपी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। वहीं दूसरी ओर देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, पूर्वोत्तर और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
दिल्लीवासियों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है। इस दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली में मानसून पहुंच चुका है और मौसम विभाग ने हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है, लेकिन उमस से राहत मिलने की संभावना कम ही है।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 11 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है। सोमवार को मंडी में बादल फटने से हालात भयावह हो गए हैं। 10 लोगों की मौत हो चुकी है तो कई लापता है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश से तुरंत राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि 8 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना है। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और शिरमौर में बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि पश्चिमी यूपी में आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
गुरुवार को प्रयागराज, चित्रकूट, मिर्जापुर और सोनभद्र में भारी बारिश का अलर्ट है। कल यानी 4 जुलाई को यूपी के दोनों हिस्सों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट जारी किया है।
बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और इस वजह से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 3 जुलाई को राज्य के कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 3, 4 और 5 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है- पटना, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और पश्चिमी चंपारण।
पिछले दो दिनों से राज्य में हो रही बारिश से लोग परेशान हैं। यहां नैनीताल, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी आदि इलाकों में बारिश जारी है। यहां कई नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार 3 जुलाई को यहां पहाड़ी इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को खराब मौसम से बचने की सलाह दी गई है।
देश के उत्तर पूर्व हिस्से जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव से लोग परेशान हैं।
मंडी में बादल फटने की घटना में मरने वालों की संख्या हुई 10, पांच और शव बरामद
भारतीय मौसम विभाग ने 3, 4 और 5 जुलाई को राजस्थान के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में रहेगा, जहां अगले एक हफ्ते तक हल्की से मध्यम और कभी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।






