ग्वालियर में 4 साल के बच्चे की हत्या कर सिर पत्थर से कूंचा।
भोपाल: मध्य प्रदेश की घटना ने सभी का दिल दहला दिया है। प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक चार साल के बच्चे की बड़ी ही बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई और फिर उसका सिर पत्थरों से कूंच कर एक गड्ढ़े में छिपाकर मिट्टी और ईंटों से ढक दिया गया। हैरान करने वाली बात ये है कि यह घटना महज 12 साल की एक बच्ची ने अंजाम दी है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ बच्ची को हिरासत में ले लिया है।
बच्ची ने मासूम की हत्या क्यों की इस बात का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। आरोपी बच्ची से पुलिस पूछताछ कर रही है। मृत बच्चे का नाम देवराज वंशकार था। उसके पिता राजकुमार वंशकार मजदूरी करता है। उत्तर प्रदेश से वह पत्नी और चार बच्चों के साथ मजदूरी करने आया था और डीईओ के पास निर्माणाधीन छात्रावास की बिल्डिंग में रहता है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम से देवराज लापता था। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो तलाश शुरू हुई। पूछताछ के दौरान राजकुमार वंशकार की तीसरी बच्ची ने बताया कि आरोपी बालिका देवराज को बेर खिलाने के लिए साथ ले गई थी। उसके बाद वापस लेकर नहीं लौटी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी बालिका पहले बहलाफुसलाकर देवराज को अपने साथ ले गई। सिरोल कॉस्मो आनंदा टाउनशिप के पास उसने पहले गला घोंट कर देवराज को मार डाला। इसके बाद पत्थर से उसका सिर कूंच डाला और बाद में पिलर बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में उसका शव फेंककर ईंट-पत्थर से उसे ढक दिया। पुलिस ने तलाश शुरू की तो उसका शव बरामद हुआ।
क्राइम की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह बात मन का झकझोर देने वाली है कि आखिर 12 साल की बच्ची इस खौफनाक घटना को कैसे अंजाम दे सकती है। चार साल के मासूम देवराज से एक बालिका की क्या दुश्मनी हो सकती है। पुलिस इस मामले में बच्ची से पूछताछ कर रही है लेकिन हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।