पार्सल और गिरफ्तार सात आरोपी, फोटो- सोशल मीडिया
Explosive found in parcel: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में शादी कर ससुराल गई प्रेमिका के साथ बड़ा हादसा होते-होते बच गया। लड़की के पूर्व प्रेमी विनय वर्मा ने होम थिएटर स्पीकर के भीतर दो किलो विस्फोटक भरकर एक घातक बम तैयार किया और उसे महिला के पति अफसार खान के नाम से पार्सल करवा दिया। मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बम इस तरह से डिजाइन किया गया था कि जैसे ही स्पीकर को बिजली से जोड़ा जाता, जोरदार धमाका हो जाता। सौभाग्य से, अफसार खान को पार्सल खोलते समय शक हुआ और उसने पुलिस को सूचित किया।
पेशे से इलेक्ट्रिशियन अफसार खान को पार्सल में स्पीकर संदिग्ध लगा क्योंकि उसका वजन काफी ज्यादा था और पावर पिन टूटी हुई थी। जब उसने सतर्कता से पार्सल खोला, तो उसमें जिलेटिन की छड़ें और डिटोनेटर निकले। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक को निष्क्रिय किया। पुलिस के अनुसार, यह पूरी साजिश एक फिल्मी कहानी जैसी लगती है लेकिन हकीकत में कहीं ज्यादा खतरनाक थी।
आरोपी विनय वर्मा की अफसार खान की पत्नी से एकतरफा प्रेम की बात सामने आई है। महिला की हाल ही में अफसार से शादी हुई थी। आरोपी ने महिला को पाने के लिए उसके पति की हत्या की योजना बनाई। उसने इंटरनेट से ट्यूटोरियल देखकर IED तैयार की थी। मामले में सात आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि इस साजिश में सात लोग शामिल थे:
विनय वर्मा (मास्टरमाइंड): IED तैयार कर पार्सल भेजा
रमेश्वर वर्मा: जिलेटिन खरीदने के लिए 6000 रुपये दिए
गोपाल वर्मा: पार्सल डिलीवरी में सहयोग
घासीराम वर्मा: विस्फोटक सप्लाई की व्यवस्था
दिलीप ढीमर और गोपाल खेलवार: विस्फोटक लाने में शामिल
खिलेश वर्मा: फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो और पता तैयार किया
यह भी पढ़ें: देशभर में जन्माष्टमी 16 अगस्त को हुई, केरल में 14 सितंबर को क्यों? शशि थरूर ने उठाए सवाल
आरोपियों के पास से 60 जिलेटिन स्टिक और दो डिटोनेटर बरामद किए गए हैं। यह मामला एकतरफा प्यार की खतरनाक परिणति है, जिसमें निजी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की जान लेने की गंभीर साजिश रची गई थी।