बीजापुर में नक्सली ढेर(फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान ‘मिशन संकल्प’ में बड़ी सफलता मिली है। आज यानि बुधवार 7 मई को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 20 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया है। यह अभियान 21 अप्रैल से चल रहा है और इसमें कुल 24 हजार जवान शामिल हैं।
दरअसल, मिशन संकल्प को बीजापुर की कर्रेगुट्टा पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के घने जंगलों में चलाया जा रहा है। यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान माना जा रहा है, जो करीब 800 वर्ग किलोमीटर में फैले इलाके में चल रहा है। वहीं हाल ही में इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने जानकारी की पुष्टि की है।
#WATCH | On Mission Sankalp, Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, “For many days, anti-naxal operation has been going on near Karegutta Hills on Chhattisgarh-Telangana border. Till now, more than 22 bodies of naxals have been found there. Operation is underway.” pic.twitter.com/cEqrqP4ewc
— ANI (@ANI) May 7, 2025
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन संकल्प चलाया
इस मुठभेड़ में ड्रोन से पहले नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि की गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। ऑपरेशन की निगरानी सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। सुरक्षाबलों में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर्स, STF, CRPF और COBRA कमांडो शामिल हैं।
इससे पहले सोमवार को एक वर्दीधारी महिला नक्सली को भी ढेर किया गया था और उसके पास से हथियार बरामद किए गए थे। वहीं, 24 अप्रैल को तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। नक्सलियों की लगातार मौजूदगी की खबरों के बाद सुरक्षाबलों को इस इलाके में भेजा गया।
जंगलों में रुक-रुक कर फायरिंग जारी
बीजापुर और तेलंगाना के मुलुगु और भद्राद्री-कोठागुडेम जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में यह ऑपरेशन चल रहा है। यह स्थान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर है। माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन अभी और चल सकता है क्योंकि जंगलों में रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। ऐसे में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। ‘मिशन संकल्प’ के तहत यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे मजबूत कार्रवाई मानी जा रही है। इससे क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।
आपको बता दें, सुरक्षाबलों के जवानों ने पहले ड्रोन से नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि की और फिर यह मुठभेड़ शुरू हुई। वहीं सीआरपीएफ के अधिकारी ऑपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।