CAT 2024 Result Update
CAT 2024 Result Update: CAT 2024 की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार बड़ी ही बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं जो परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद जताई जा 24 नवंबर 2024 को हुई थी। परीक्षा का परिणाम और सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इसे लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया गया है कि परिणाम कब और किस समय जारी किया जा सकता है। इस साल आईआईएम कोलकाता ने कैट परीक्षा आयोजित की थी।
कैट परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी 3 दिसंबर 2024 को जारी कर दी गई थी। जिससे उम्मीदवार मार्क्स और रिजल्ट का अंदाजा लगा सकते हैं। कैट 2024 की परीक्षा में देशभर से करीब 2.39 लाख उम्मीदवारों शामिल हुए थे। यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी। फिलहाल इस परीक्षा के रिजल्ट के बारे में आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। पिछले कुछ सालों के अनुसार कैट परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में रिलीज कर दिया जाता है।
कैट परीक्षा 2024 के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 94 से 99 तक जा सकता है। वहीं, ओबीसी के लिए 93 से 98, ईडब्ल्यूएस के लिए 94 से 99 के बीच रह सकता है। इसके अलावा एससी और एसटी के लिए कट ऑफ 70 से 78 के बीच हो सकता है। बता दें कि पिछले साल कार्तिक भगोरिया, रिद्धि दुगर और रौनक टिकमानी ने कैट में टॉप किया था।
बता दें कि इससे पहले यानी साल 2023 में कैट परीक्षा परिणाम 21 दिसंबर को घोषित किए गए थे। साथ ही, 2022 में भी यह 21 दिसंबर को ही जारी किए गए थे। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले हफ्ते में रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।
करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!