बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट, कॉन्सेप्ट फोटो, डिजाइन - नवभारत
पटना : बिहार बोर्ड मैट्रिकुलेशन 2025 का एग्जाम देने वाले लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म अब होने वाला है। बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 29 मार्च को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा।
बोर्ड ने इस बात की जानकारी खुद अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एक्स अकाउंट जरिए दी है। बिहार बोर्ड ने एक्स पर लिखा- बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट 2025 घोषित करेंगे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।
बता दें, रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में लगभग 15.85 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Result_2025 #BiharBoardResult pic.twitter.com/3qZzH08cFr
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 28, 2025
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं को सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद यहां पर उपलब्ध मैट्रिक रिजल्ट 2025 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। अब यहां पर मांगी गई जरूरी जानकारी को सही तरीके से फिल करना होगा। जरूरी जानकारी फिल करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा। फ्यूचर रेफरेंस के लिए आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
बिहार की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लने होते हैं। एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। जिन छात्रों की परीक्षा छूटी थी, उन्हें भी स्पशेल परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।मैट्रिक रिजल्ट जारी करने से पहले बिहार बोर्ड ने हाल ही में इंटरमीडियट का रिजल्ट जारी किया है।