
यूपीपीएससी भर्ती 2025 (सौ. फ्रीपिक)
Job Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती का ऐलान किया है। जिसके लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2025 से शुरू होकर 22 दिसंबर 2025 तक चलेगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर uppsc.up.nic.in आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए घर बैठे शानदार मौका आया है। यूपी के कई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले OTR यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। सिर्फ ओटीआर आधारिक आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। इस भर्ती में रिक्त पदों में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, नियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक और उप निदेशक, सहायक पुरातत्व अधिकारी और यूपीपीएससी अपसचिव (आईटी) जैसे पद शामिल हैं।
इस भर्ती में कुल 12 पद शामिल हैं जिसमें उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के 6, नियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक और उप निदेशक के 2, सहायक पुरातत्व अधिकारी के 3 और यूपीपीएससी अपसचिव के 1 पद रिक्त हैं।
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 105 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह शुल्क 65 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा दिव्यांग वर्ग के लिए 25 रुपए शुल्क है और भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपए है।
यह भी पढ़ें:- उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में डिप्लोमा इंजीनियरिंग ट्रेनी की भर्ती, मिलेगी शानदार सैलरी
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 है और फॉर्म में गलती सुधारने की तिथि 29 दिसंबर है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और आवश्यक दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 तय की गई है। बता दें कि यूपीपीएससी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया सामान्यतः तीन चरणों में होगी।






