उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 29 और 30 जून तथा 1 और 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यूपीपीएससी मुख्य की यह परीक्षा चार दिन में दो शिफ्टों में होगी। परीक्षा प्रतिदिन दो सेशन में संपन्न कराई जाएगी। इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं।
प्रथम सेशन: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
सेकेंड सेशन: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक
मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में स्थापित केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रयागराज में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6102 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रयागराज के एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है। प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS Mains 2025 के लिए कुछ दिनों पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पीसीएस प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। करीब 15 हजार कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। 29 जून से 2 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा।
CBSE का ऐतिहासिक फैसला, 2026 से साल में दो बार होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा
बता दें कि यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन और यूपी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन के 6 क्वेश्चन पेपर होंगे और प्रत्येक के 200 नंबर होंगे। बता दें कि सामान्य हिंदी और निबंध का पेपर 150 -150 नंबर का होगा।