यूरेनियम कॉर्पोरेशन कंपनी भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
UICL Jobs 2025: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UICL) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कंपनी में माइनिंग मेट, वाइंडिंग इंजन ड्राइवर, बॉयलर कम कंप्रेसर ऑपरेटर सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आधिकारिक सूचना जारी की जा चुकी है। इसके लिए आवेदन उम्मीदवार 1 दिसंबर 2025 से कर सकेंगे।
लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। जिसमें 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है। दिसंबर के पूरे महीने फॉर्म भरे जाएंगे। इस भर्ती के तहत कुल 107 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास क्लास 10वीं का प्रमाण पत्र और संबंधित क्षेत्र का अनुभव प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास संबंधित काम का अनुभव भी होना जरूरी है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा पद के अनुसार तय की गई है। माइनिंग मेट के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। वाइंडिंग इंजन ड्राइवर के लिए उम्र 32 साल और बॉयलर कम कंप्रेसर ऑपरेटर के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए।
इसके साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। अगर आप ओबीसी वर्ग से हैं तो 3 और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- ओरिएंटल इंश्योरेंस में ग्रेजुएट उम्मीदवारों की बंपर भर्ती, 1 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके बाद ट्रेड टेस्ट ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू लिया जाएगा। सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट की सूची तैयार की जाएगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपए है। वहीं, एससी, एसटी और महिला वर्ग के लिए शुल्क में छूट दी गई है।
इस भर्ती पर हर पद के लिए अलग-अलग वेतन तय किए गए हैं। माइनिंग मेट के लिए 29190 रुपए से 45480 रुपए तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी। वाइंडिंग इंजन ड्राइवर को 28790 रुपए से 44850 रुपए तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा बॉयलर कंप्रेसर ऑपरेटर को 28390 रुपए से 44230 रुपए तक सैलरी मिलेगी।