प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: Meta AI)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड केवल 25 जून को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 25 जून को होनी है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन पेज पर एनटीए ने निर्देश दिया है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपना फोटो, साइन और बारकोड चेक कर लें। अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती है, तो एडमिट कार्ड को दोबारा डाउनलोड कर लें।
पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी। पहली पाली में शिक्षा, लोक प्रशासन, भारतीय ज्ञान प्रणाली, मलयालम, उर्दू, मानव संसाधन प्रबंधन, अपराध विज्ञान, कोंकणी और पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा होगी।
दूसरी पाली में इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, जापानी भाषा, कानून, जनसंचार और पत्रकारिता, नेपाली, प्रदर्शन कला, संस्कृत, महिला अध्ययन, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान और दर्शनशास्त्र की परीक्षा होगी।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें। ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड के साथ ही प्रवेश मिलेगा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रिंटेड एडमिट कार्ड और वैध फोटो आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य है। इनके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में आयोजित की जा रही है।
अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, तो वे 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
SGPGI में नर्सिंग ऑफिसर समेत 1479 पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख तक की सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन
यूजीसी नेट परीक्षा एनटीए द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इसे पास करने वाले उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती और पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्र हो जाते हैं। जून 2025 सत्र के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम 6 जून 2025 को जारी किया गया था।