सांकेतिक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं। एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होने की उम्मीद है। एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सीजीएल यानी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। एसएससी सीजीएल फेज 2 परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार आज यानी 14 जनवरी 2025 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
SSC CGL परीक्षा के एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध होंगे। ध्यान रहे कि किसी भी अभ्यर्थी को डाक या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आज SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर नजर बनाए रखें। अगर किसी कारण से SSC की वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो परेशान न हों। आप वेबसाइट टैब को बंद कर सकते हैं और कुछ समय बाद फिर से SSC एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रयास कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
1- एसएससी सीजीएल फेज 2 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
2- इसके होम पेज पर एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें।
3- अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
4- वहां पूछी गई डिटेल्स (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करें।
5- ऐसा करने पर एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। इसे अच्छी तरह चेक करके डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
करियर से संबंधित सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
SSC CGL टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को 4 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 की परीक्षा सुबह 9 से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट सुबह 11:45 से दोपहर 12:45 बजे तक, तीसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 से दोपहर 03:30 बजे तक और चौथी शिफ्ट शाम 05:30 से शाम 06:30 बजे तक होगी। SSC CGL परीक्षा के जरिए कुल 17,727 पदों पर भर्ती की जाएगी। SSC CGL टियर 1 का रिजल्ट 5 दिसंबर को जारी किया गया था।