मेडिकल जॉब (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नई दिल्ली: मेडिकल फील्ड में काम कर रहे और काम की तलाश में युवाओं के लिए एक नई भर्तियां आई है, जिसके जरिए मेडिकल फील्ड से जुड़े युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते है। ये नौकरी राजस्थान में निकली है, जहां इसकी योग्यता पर खरे उतरने वाले आवेदकों इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।
ये भर्तियां राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने निकाली है, इसके तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए पहले ही एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया था। उस नोटिस में इस भर्ती से संबंधित जानकारी दी गई थी।
बता दें कि इस पद पर आवेदन के लिए आवेदन लिंक 11 सितंबर को खुल चुकी है। जिस पर इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। इसके साथ ही भर्ती से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध हो गई है। जिसे आवेदक जाकर देख सकते है, और भर्ती से संबंधित जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org.पर विजिट करना होगा। यहां आपको इस भर्ती से संबंधित शॉर्ट नोटिस भी देखने मिलेगा। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार इस भर्ती के जरिए मेडिकल ऑफिसर के लिए कुल 1220 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको इसके बारे में अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए समय-समय पर आवेदक विजिट कर सकते है। ध्यान रहें आवेदन की आखिरी तारी 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज द्वारा मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री होना जरुरी है। अगर आयु सीमा की बात करें तो इस पद के लिए आयु सीमा 22 साल से 45 साल तक निर्धारित की गई है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज द्वारा मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए चयन परीक्षा द्वारा किया जाएगा। इसकी परीक्षा की तारीख 10 नवंबर 2024 है।
यह भी पढ़ें- 10वीं पास स्टूडेंटस के लिए भारतीय रेलवे ने निकाली नौकरी, बिना इंटरव्यू के होगा सिलेक्शन
यह भी पढ़ें- रिसर्चर्स के लिए आई नई सुविधा, कोहली फेलोशिप के जरिए हर महीने मिलेंगे 2500 यूरो