
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
Rajasthan Forester Vacancy 2026: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने वनपाल के 259 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आज यानी 6 जनवरी 2026 से आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के तहत 259 पदों को भरा जाएगा जिसमें आयु सीमा में 3 साल की विशेष छूट भी दी जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने 12वीं लेवल पर सीईटी क्वालीफाई किया है उनके लिए यह बेहतरीन मौका है।
बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 259 पदों में से 213 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र (NTSP) के लिए और 46 पद अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए आरक्षित हैं।
वनपाल पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (RBSE/CBSE) से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि केवल वही उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे जिन्होंने समान पात्रता परीक्षा (CET) 2024 (12th Level) क्वालीफाई की है।
यह भी पढ़ें:- पायलट बनने के लिए कौन-सा एग्जाम देना होगा? यहां है लाइसेंस से लेकर जॉब तक की पूरी डिटेल
इस भर्ती में आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 1 जनवरी 2027 के आधार पर होगी। खास बात यह है कि पिछले तीन वर्षों में भर्ती न होने के कारण सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 3 साल की अतिरिक्त छूट दी गई है। इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों और महिला उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अलग से छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी होगी:-
लिखित परीक्षा: सबसे पहले वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): वन विभाग के मानकों के अनुसार फिजिकल टेस्ट होगा।
दस्तावेज सत्यापन (DV): सफल उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी।
मेडिकल टेस्ट: अंतिम स्वास्थ्य परीक्षण।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 600 रुपए जबकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये शुल्क निर्धारित है। भुगतान पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।






