
भारतीय पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर (सौ. फ्रीपिक)
Bihar Police Recruitment 2026: बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए साल 2026 की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई है। दरअसल बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने बिहार गृह रक्षा वाहिनी में हवलदार क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी सेवा में आने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। आयोग ने हवलदार क्लर्क के कुल 64 रिक्त पदों को भरने के लिए आधिकारिक सूचना जारी की है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 5 फरवरी 2026 तक तय की गई है।
बिहार में हवलदार क्लर्क की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष है। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए आई सरकारी नौकरी, 22,000 पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान
इच्छुक उम्मीदवार BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा जिसका भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
बिहार पुलिस हवलदार क्लर्क भर्ती 2026 के लिए चयन तीन मुख्य चरणों में होगा:-






