राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट (सौ. सोशल मीडिया )
राजस्थान में क्लास 5वीं के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सबसे खास साबित होने वाला है। राजस्थान पंचायती राज मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित 5वीं बोर्ड एग्जाम 2025 का रिजल्ट आज 29 मई को दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाने वाला है। इस बार के रिजल्ट का ऐलान राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा।
आपको बताया जा रहा है कि मंत्री श्री मदन दिलावर भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर पंचायत समिति कार्यालय से लाइव प्रसारण के माध्यम से रिजल्ट का ऐलान करेंगे। जिसके बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकते हैं।
शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने रिजल्ट जारी होने से पहले ही एग्जाम में शामिल सभी बच्चों को सक्सेसफुल रिजल्ट के लिए बधाई दी हैं। उन्होंने कहा है कि 5वीं बोर्ड एग्जाम देने वाले सभी स्टूडेंट्स देश के आने वाले भविष्य हैं और उन्हें इस एग्जाम के जरिए से आगे की एजुकेशन की ओर एक नया कदम बढ़ाना है।
रिजल्ट का ऐलान होने के तुरंत बाद ही स्टूडेंट्स इसे राजस्थान शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट shaladarpan.gov.in या फिर rajshaladarpan.nic.in पर विजिट करके चेक सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और बाकी क्रेडेंशियल्स सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर देख पाएंगे। साथ ही, स्कूलों में भी स्टूडेंट्स को उनके रिजल्ट की इंफॉर्मेंशन दी जा सकती हैं।
नीट यूजी का रिजल्ट आने में कितने दिन बाकी, इतने लाख स्टूडेंट्स ने दी एग्जाम
5वीं बोर्ड का रिजल्ट राज्य की प्रारंभिक शिक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जिसके आधार पर स्टूडेंट्स 6वीं क्लास में एडमिशन ले सकते हैं। रिजल्ट आने के बाद से ही यदि किसी स्टूडेंट्स को अपने स्कोर से कोई परेशानी हो, तो वे स्कूल लेवल पर रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।