राजस्थान 12वीं बोर्ड रिजल्ट (सौ. सोशल मीडिया )
जयपुर: राजस्थान में 12 वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर आ रही है। आज शाम 5 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री रिजल्ट की घोषणा करेंगे।
राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नतीजे जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर होंगे।
राजस्थान बोर्ड की ओर से दी गई ऑफिशियल इंफॉर्मेंशन के अनुसार, स्ट्रीम वाइज रिजल्ट का ऐलान होगा। इसके अलावा रिजल्ट के साथ ही शिक्षा मंत्री टॉपर स्टूडेंटेंस के नामों का भी ऐलान करेंगे। आपको बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड की एग्जाम 6 मार्च से 9 अप्रैल को हुई थीं। जिसमें लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी थी, जो लंबे समय से रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज इन छात्रों का ये इंतजार खत्म होने वाला है।
राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
अब होमपेज पर दिए गए राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की लिंक पर क्लिक करें।
अब रोल नंबर और बाकी क्रेडेंशियल्स सबमिट करें।
इससे आपकी मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
अपनी मार्कशीट चेक करें और रिजल्ट सबमिट करें।
अब राजस्थान बोर्ड एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें।
राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट इस बार एसएमएस से भी देखे जा सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर बोर्ड के द्वारा दिए गए फोन नंबर पर भेजना होगा। इससे स्टूडेंट्स को फोन पर रिजल्ट के बारे में जानकारी दे दी जाएगी। बोर्ड ने ये सुविधा लिमिटेड इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले एरिया के लिए शुरू की है।
ओडिशा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, 82.77 फीसदी पास, यहां करें चेक
12वीं में जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे, वो अपनी आसंरशीट की रीचेकिंग करवा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड रीवैल्यूएशन का शेड्यूल जारी करेगा। इसके लिए एप्लीकेशन करने वाले स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट के लिए 300 रुपये फीस देना होगा।