अप्रेंटिस का काम करती हुए दो महिलाएं (सौ. फ्रीपिक)
Railway Apprentice Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आया है। भारतीय रेलवे पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अप्रेंटिस के कुल 225 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर निर्धारित की गई है।
अगर आप रेलवे में अप्रेंटिस की भर्ती देख रहे हैं तो यह अच्छा अवसर हो सकता है। इसके लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट plw.indianrailways.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
अगर आप रेलवे के इन पदों पर भर्ती करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 8वीं/10वीं/ 12वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 15 साल है और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है। बता दें कि आयु सीमा की गणना 22 अक्टूबर 2025 के आधार पर की जाएगी। वेल्ड पद के लिए अधिकतम आयु 22 साल निर्धारित की गई है। हालांकि अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- NCERT Recruitment 2025: ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का चांस, नॉन टीचिंग पदों पर निकली बंपर भर्ती
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 9600 रुपए से 11040 रुपए तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया मेरिट बेसिस, मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए होगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिका जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। सरकारी नौकरी पाने का ये अवसर हाथ से न जानें दें और समय रहते आवेदन की प्रक्रिया जरूर पूरी करें।