नीट यूजी परीक्षा 2025 (सौ.सोशल मीडिया)
नवभारत करियर डेस्क: नीट यूजी परीक्षा 2025 की तारीख नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बीते दिन 7 फरवरी को जारी कर दी है जो परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है जो अगले महीने 7 मार्च 2025 (रात 11:50 बजे तक) चलेगी।
नीट परीक्षा के जरिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट का आंबटन होता है इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र बड़ी संख्या में इस परीक्षा में शामिल होते है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या योग्यता, फीस और परीक्षा का पैटर्न रहेगा चलिए जानते है इसकी पूरी जानकारी…
यहां पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा के लिए जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, पंजीकरण प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरु हो गई है जहां पर अगले महीने 7 मार्च रात्रि 11.50 बजे तक आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 7 मार्च निर्धारित की गई है। आवेदन सुधार विंडो 9 से 11 मार्च के बीच खुली रहेगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीट परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in. के माध्यम से नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपको बताते चलें कि, नीट परीक्षा के जरिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा का आयोजन इस बार 4 मई 2025 को होगा। इसके लिए एनटीए 26 अप्रैल, 2025 को नीट यूजी परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची जारी करेगा। पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 1 मई, 2025 को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वहीं पर परीक्षा के समय की बात की जाए तो, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक शिफ्ट में परीक्षा होगी तो वहीं पर 3 घंटे की परीक्षा अवधि है। इसके अलावा परिणाम की घोषणा 14 जून 2025 को होगी।
बताते चलें कि, हर साल नीट परीक्षा का आयोजन होता है। नीट यूजी 2025 के अंक और मेरिट सूची पूर्व की भांति BDS और BVSC & AH पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी लागू होगी। इसके अलावा, सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रत्येक विषय यानी BAMS, BUMS और BSMS पाठ्यक्रमों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत BHMS पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी लागू होगा।
नीट यूजी 2025 परीक्षा 13 भाषाओं यानी असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन-पेपर प्रारूप में और केवल एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
वर्ग भारत के लिए भारत से बाहर के लिए
सामान्य श्रेणी 1700 9500
सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल* 1600
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर 1000
इन जानकारी की सहायता से आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।