एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा का परिणाम जारी
MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा 5वीं और 8वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थी अपना परिणाम rskmp.in और mpbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 5वीं में 92.70 फीसदी और 8वीं में 90.02 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल 5वीं कक्षा में 90.97 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे जबकि 8वीं कक्षा में 87.71 फीसदी को सफलता मिली थी। ऐसे में इस बार का परिणाम पिछले साल की तुलना में बेहतर हुआ है।
इस वर्ष 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 22 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की ओर से शुक्रवार दोपहर 1 बजे परिणाम जारी कर दिया गया है। 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 5 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी।
लड़कियों ने मप्र बोर्ड की 5वीं और 8वीं कक्षा में लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। 5वीं कक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.12 रहा तो वहीं लड़कों का कुल 91.38 प्रतिशत रहा। इसके अलावा 8वीं कक्षा की बात करें तो लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 91.72 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.41 रहा।
एमपी बोर्ड की ओर से जारी 5वीं कक्षा के परिणाम में शहडोल संभाग टॉप पर रहा। इसक बाद चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सागर डिस्ट्रिक्ट रहा।
करिअर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एमपी बोर्ड की ओर से जारी 8वीं कक्षा के रिजल्ट में इंदौर संभाग ने बाजी मारी। इसके बाद नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर जिला हा।