
महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण भर्ती 2025 (सौ. फ्रीपिक)
Maharashtra Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके लिए आवेदन 20 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2025 तय की गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mjp.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण में कुल 290 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती में इंटरनल ऑडिट ऑफिसर, अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, जूनियर क्लर्क, स्टोरकीपर और सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट सहित कई पदों भर्ती निकली है। सबसे ज्यादा जूनियर इंजीनियर के लिए पद खाली हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार योग्यता होनी आवश्यक है। बीकॉम, बीई, बीटेक, डिप्लोमा, मास्टर डिग्री या 10 पास होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ये डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ही होनी चाहिए।
पद पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 19900 रुपए से 177500 रुपए तक प्रति माह हो सकती है। सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर के पद को 56100 से 177500 रुपए तक प्रति माह वेतन मिलेगा। वहीं क्लर्क और स्टोरकीपर को 19900 से 63200 रुपए तक प्रतिमाह वेतन मिल सकता है। इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट को 255000 से 81100 रुपए तक वेतन मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारी पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वर्ग के अनुसार शुल्क जमा करना होगा। अगर आप सामान्य वर्ग से हैं तो 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और अनाथ के लिए शुल्क 900 रुपए है। वहीं एक्स सर्विसमैन को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।






