जेईई एडवांस्ड परीक्षा संपन्न
जेईई एडवांस्ड 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की गई। देश के 222 शहरों में आइआइटी कानपुर की ओर से परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक हुई। इस बार कुल 1.90 से अधिक स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन किया था। परीक्षा में लगभग 48 हजार विद्यार्थियों को क्वालिफाइड घोषित किया जाएगा। दोनों शिफ्ट की परीक्षाएं सकुशल संपन्न हो गई हैं।
पहली पाली के लिए कैंडिडेट्स को सुबह 7 बजे सेंटर पर रिपोर्ट करनी थी। सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में आने को लेकर प्रवेश पत्र के साथ तय गाइडलाइंस के बारे में जानकारी पहले ही दी गई थी। ऐसे में सेंटर पर चेकिंग के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। कहीं कोई गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है।
देश भर के 23 आइआइटी संस्थानों की करीब 18 हजार सीटें जोसा काउंसलिंग 2025 के जरिए आवंटित की जाएंगी। कैंडिडेट को दोनों शिफ्ट की परीक्षा में सम्मिलित होना जरूरी है। यदि वह एक शिफ्ट में ही सम्मिलित हो पाता है तो उसकी आंसर शीट को चेक नहीं किया जाएगा।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट ने बातचीत में कहा कि केमेस्ट्री के पेपर में प्रश्न आसान थे लेकिन मैथ्स और फिजिक्स ने माथा घुमा दिया। मैथ और फिजिक्स का पेपर काफी टफ था। छात्रों का कहना था कि केमेस्ट्री तो सभी ठीकठाक कर ले गए होंगे, जिसका मैथ और फिजिक्स अच्छा हुआ होगा वही जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई कर पाएगा।
आईआईटी खडगपुर में 1869, आईआईटी मुंबई 1356, आईआईटी मद्रास 1134, आईआईटी कानपुर 1210,आईआईटी दिल्ली 1209, आईआईटी गुवाहाटी 952, आईआईटी रुड़की 1353,आईआईटी रोपर 430, आईआईटी भुवनेश्वर 476, आईआईटी गांधीनगर 370, आईआईटी हैदराबाद 595, आईआईटी जोधपुर 550, आईआईटी पटना 733, आईआईटी इंदौर 480, आईआईटी मंदी 520, आईआईटी बीएचयू 1589, आईआईटी पलक्कड़ 200, आईआईटी तिरुपति 244, आईआईटी धनबाद 1125, आईआईटी भिलाई 243, आईआईटी जम्मू 280, आईआईटी गोवा 157, आईआईटी धारवाड़ 310…
तुर्किये-अजरबैजान को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भी पढ़ाया ‘पाठ’, पाक का साथ देने पर MoU कैंसिल