भारतीय नौसेना भर्ती (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नई दिल्ली: अगर आप में भी है देश के लिए कुछ करने की चाहत और देश की सेवा करने में अपना भविष्य बनाना चाहते है। तो ये मौका सिर्फ आपके लिए है। अगर आपको भारतीय नौसेना के प्रति रूची रखते है और भारतीय नौसेना में शामिल होना चाहते है और उसकी तैयारी कर रहे है तो इस भर्ती फॉर्म को भरना बिल्कुल न भूलें।
भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत लगभग 250 अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। नौसेना के इन पदों पर शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए जल्दी से भर्ती फॉर्म भर दें। इस पद के लिए फॉर्म की लिंक जल्द ही खुलने वाली है तब तक उम्मीदवार दस्तावेजों को तैयार कर लें। फॉर्म भरने के लिए इसकी प्रक्रिया और इससे जुड़ी जरुरी बातें अब जान लें।
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in. पर विजिट करना होगा। जहां से आप लिंक खुलने के बाद पद के लिए आवेदन कर सकते है। इस बात का ध्यान रहें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है।
यह भी पढ़ें- SSC GD कॉन्सटेबल2025 का नोटिस जारी, 30 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के जरिए पायलट, नेवल ऑफिसर समेत तमाम पद भरे जाएंगे। इस पद के आवेदन भरने की लिंक 14 सितंबर 2024 को खुलेगी और इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2024 है। फॉर्म की लिंक केवल 14 दिनों के लिए खुलेगी इसलिए लिंक खुलने पर इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार जल्द-से-जल्द इसका फॉर्म भर दें।
भारतीय नौसेना, शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत निकले भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। जिसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in. पर जाकर आवेदन करना होगा। इस वेबसाइट पर आपको इस भर्ती से संबंधित सभी जरुरी जानकारी और उम्मीदवार के योग्यता के पैमाने उनका क्वालिफिकेशन से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएगी। साथ ही भर्ती से जुड़ी नई अपडेट्स भी इस वेबसाइट से उम्मीदवारों को मिलती रहेगी।
भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत जारी इन पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई, बीटेक, एमएससी, एमसीए या एमबीए की डिग्री होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें- जिओ साइंटिस्ट परीक्षा 2025 का जारी हुआ नोटिस, 85 पदों के लिए मांगे आवेदन
इसके अलावा उम्मीदवार को अंग्रेजी का ज्ञान होना जरुरी है इसके लिए उम्मीदवार का 10वीं और 12वीं में इंग्लिश में कम से कम 60% मार्क्स होना जरुरी हैं। ध्यान रहें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग डिग्री का होना जरुरी है। इस संबंध में सारी जानकारी आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
आयु सीमा की बात करें तो अलग-अलग पद के मुताबिक आयु सीमा अलग है। जैसे पायलट पद के लिए एज लिमिट 18 से 23 साल रखी गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन आवेदनों की शॉर्टलिस्ट द्वारा किया जाएगा। जिसके चुने गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट निकलेगी। जिसके बाद इन सिलिक्टेड उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में चुने गए उम्मीदवारों को 3 साल के प्रोबेशन पीरियड के लिए रखा जाएगा।
अलग-अलग पद के लिए सेलेरी अलग है। उदाहरण के तौर पर सब लेफ्टिनेंट पद पर सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार महीने के 56000 रुपये तक कमा सकता है।
इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार जल्दी से फॉर्म भरने की तारीख नोट कर लिजिए और इसके लिए आवेदन किजिए।