भारतीय तटरक्षक भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
Indian Coast Guard Recruitment 2025: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने दसवीं कक्षा पास और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक नए भर्ती अभियान की घोषणा की है। यह भर्ती मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) सहित विभिन्न ग्रुप-सी पदों के लिए है। बता दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा अवसर है।
आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मोटर परिवहन चालक पद के लिए उम्मीदवारों के पास वैध भारी और हल्के मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम दो वर्ष का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए।
अन्य पदों के लिए भी न्यूनतम दो वर्ष का प्रासंगिक कार्य अनुभव आवश्यक है, जबकि लस्कर प्रथम श्रेणी पद के लिए, नाव पर तीन वर्ष का सेवा अनुभव अनिवार्य है।
मोटर वाहन चालक और एमटीएस पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है, जबकि लस्कर पदों के लिए यह 30 वर्ष तक है। सरकारी कर्मचारियों के लिए नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू होगी।
यह भी पढ़ें:- नौकरी पेशा लोगों के लिए खुशखबरी, जानिए अगले साल कितनी बढ़ सकती है सैलरी
भारतीय तटरक्षक बल के मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, एमटीएस (प्यून), एटीएस (ड्राफ्टी), एमटीएस (पैकर), लास्कर फर्स्ट क्लास के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसमें कुल 9 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन के बाद चयन लिखित परीक्षा, कौशल/ट्रेड परीक्षा और मेरिट सूची के आधार पर की जाएगी।