
इंजीनियरिंग अभ्यर्थी (सौ. फ्रीपिक)
BEL Trainee Engineer recruitment 2026: अगर आप इंजीनियरिंग के बाद एक प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो नवरत्न कंपनी BEL आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। ट्रेनी इंजीनियर के कई पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए परीक्षा 11 जनवरी को आयोजित होगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बीईएल में ट्रेनी इंजीनियरिंग पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 तक या उससे पहले अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में तैयारी पूरी पहले से ही कर लें।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में 4 साल की बीई/ बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है। 1 जनवरी 2026 तक सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- SBI में 996 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का आखिरी मौका, आज ही करें अप्लाई
उम्मीदवारों का चयन 100 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित बीईएल केंद्र पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में सावधानी बर्तें क्योंकि नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। इसके अलावा सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 35 प्रतिशत और एसी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये के साथ 18 प्रतिशत निर्धारित है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। फीस का भुगतान एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए भारत की दिग्गज रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में काम करने का यह बेहतरीन अवसर है।






