आईजीआई एविएशन भर्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)
IGI Aviation Recruitment 2025: जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एविएशन सर्विसेज की ओर से एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1446 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। इसमें 1017 प एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और 429 पद लोडर्स के लिए हैं। बता दें कि एयरपोर्ट लोडर्स सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
एयरपोर्ट में भर्ती पाने का यह मौका युवाओं को इंटरनेशनल और प्रोफेशनल माहौल का अच्छा एक्सपीरियंस भी देगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से ही शुरू हो गई है। खास बात यह की इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार 10वीं और 12वीं से भी नौकरी पा सकते हैं।
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। अगर आपने ग्रेजुएशन किया है तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा लोडर के लिए 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। जिसके लिए सिर्फ पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं।
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 से 30 साल और लोडर के लिए 20 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के पद पर चयनित अभ्यार्थियों को 25 हजार से 35 हजार रुपए तक का अपेक्षित वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा लोडर के पद पर व्यक्तियों को 15 से 25 हजार तक की सैलरी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:- भारतीय तट रक्षक में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का अवसर न करें मिस, जल्द करें आवेदन
एयरपोर्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया पहले लिखित होगी। उसके पास करने के बाद उम्मीदवारों को कंपनी कार्यालय में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चयन प्रक्रिया पूरी होगी। अगर आप लोडर के पद पर भर्ती देख रहे हैं तो इसमें इंटरव्यू नहीं होगा।
आईजीआई एविएशन भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पद के अनुसार फीस का भुगतान करना होगा। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पद के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए है और लोडर पद के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क है। दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना होगा।