कर्मचारी चयन आयोग (सौ. सोशल मीडिया)
सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार 20 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मल्टी टास्किंग स्टाफ (Muti Tasking Staff) में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले 1 अगस्त 2007 के बाद नहीं होना चाहिए।
एमटीएस पद के अलावा हवलदार पद के लिए भी उम्मीदवारों आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल हवलदार के लिए कुल 1075 पद घोषित किए गए हैं। बता दें कि हवलदार पद के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना अनिवार्य होगा। इसके लिए पुरुषों को 1600 मीटर की दूरी 15 मिनट और महिलाओं को 1 किमी की दूरी 20 मिनट में चलकर पूरी करनी होगी।
एसएससी में एमटीएस की भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को सीबीए देना होगा। वहीं, हवलदार के लिए फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद दस्तावेजों की जांच और अंत में मेडिकल परीक्षा होगा। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2025 का आयोजन 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। अगर आपका रजिस्ट्रेशन पहले से है तो आप सीधे फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के बाद अभ्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने का अच्छा समय मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:- बैंक ऑफ बड़ौदा में LBO के लिए निकली 2500 पदों पर भर्ती, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती में आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना होगा जिसके बिना फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा अगर आप एससी/एससी वर्ग से हैं तो आवेदन निशुल्क कर सकते हैं।