हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 (सौ. डिजाइन फोटो )
आज हरियाणा बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स की किस्मत का ताला खुल सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का ऐलान 17 मई यानी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सुबह 11 बजे तक रिजल्ट जारी कर सकता है। इस बात की जानकारी खुद एचबीएसई के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने शेयर की है।
हरियाणा बोर्ड जब भी जारी करता है, तो एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर ये चेक कर सकते हैं और साथ ही अपनी मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत हो सकती है।
पिछले 2 दिनों से हरियाणा 10वीं के रिजल्ट को लेकर उछल पुथल मची हुई है। कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि रिजल्ट 15 मई को जारी किया जा सकता हैं और इसके कारण होर्ड की वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बहुत बढ़ गया था, जिसके कारण वेबसाइट क्रैश हो गई थी। हालांकि बोर्ड ने 15 मई को रिजल्ट जारी नहीं किए थे। जिसके बाद से चर्चाएं तेज थी कि 16 मई को रिजल्ट का ऐलान हो सकता है, लेकिन उस दिन भी ऐसा नहीं हो पाया। यहीं कारण है कि बोर्ड को अपने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिे खुद जानकारी शेयर करनी पड़ी कि रिजल्ट अभी जारी नहीं हुए हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।
अब होमपेज पर BSEH क्लास 10 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी, नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
अब बीएसईएच 2025 क्लास 10 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसके बाद आप आने वाले जरूरत के समय के लिए मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
Bhandara News: शिक्षक भर्ती बंदी में नियुक्तियों की SIT जांच हो, सुधाकर अडबाले ने उठाई मांग
पिछले साल हरियाणा बोर्ड ने 12 मई को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें टोटल 95.22 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। ग्रामीण एरिया में टोटल 9,163 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास की थी, जिनमें से 8,044 स्टूडेंट्स पास हुए थे यानी उनका पासिंग पर्सेंट 87.79 प्रतिशत था। जबकि शहरी एरिया में पासिंग पर्सेंट 91.23 प्रतिशत था। इस बोर्ड एग्जाम में पंचकूला ने 98.35 प्रतिशत पासिंग प्रतिशत के साथ सभी जिलों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था।