प्रतीकात्मक फोटो
BEL Recruitment 2025: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत कार्यरत नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में सरकारी नौकरी का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। बीईएल ने विभिन्न पदों पर कुल 162 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती आकर्षक वेतनमान और एक प्रतिष्ठित सरकारी संगठन में करियर बनाने का मौका प्रदान करती है।
यह भर्ती मुख्य रूप से दो तकनीकी पदों के लिए निकाली गई है, जिनमें कुल 162 रिक्तियां शामिल हैं:–
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
2. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी:
3. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट।
4. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट।
5. दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट।
ये भी पढ़ें : B Pharma Admission: तीसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 24 अक्टूबर तक भरें प्रेफरेंस फॉर्म
इच्छुक उम्मीदवार इन सरल चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:—
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in/ पर जाएँ।
2. होम पेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट लिंक’ पर क्लिक करें।
3. सभी ज़रूरी डिटेल्स (विवरण) को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
4. अगले चरण में, दिए गए लिंक पर ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स (दस्तावेज़) अपलोड करें।
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना न भूलें।