प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Maharashtra B.Pharma Third Round Admission: औषधनिर्माणशास्त्र (बी. फार्मा) पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया के तहत दूसरे राउंड तक राज्यभर में 24,804 छात्रों ने प्रवेश लिया। अब तीसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीसरे राउंड के लिए 20,363 सीटें खाली हैं।
नागपुर विभाग में बी. फार्मा के 55 कॉलेजों में 4,030 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें से करीब 2,000 सीटों पर प्रवेश हुए हैं। इस बार बी. फार्मा की प्रवेश प्रक्रिया देरी से चल रही है। पिछले दिनों फार्मास्युटिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) द्वारा कॉलेजों को मंजूरी देने में देरी, बुनियादी ढांचे की कमी के कारण 18 कॉलेजों में प्रथम वर्ष के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।
तमाम तरह की दिक्कतों के बाद एक बार फिर से प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीसरे राउंड के लिए 24 अक्टूबर तक प्रेफरेंस फाॅर्म भरे जाएंगे। चयन सूची 27 अक्टूबर को घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- दिवाली में आसमान छू रहा हवाई किराया, मंत्री की चेतावनी बेअसर! यात्रियों की जेब पर पड़ रहा असर
साथ ही जिन छात्रों को चयन सूची में प्रवेश का अवसर मिला है, उन्हें 28 से 30 अक्टूबर तक शाम 5 बजे के बीच कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से जाकर दस्तावेजों का सत्यापन करवाकर प्रवेश लेना होगा। इसके बाद चौथे राउंड के लिए रिक्त सीटों का विवरण 31 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।