अपने परिवार के साथ गामिनी सिंगला (सोर्स: सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों युवा इस परीक्षा को देने के लिए तैयारी कर अपना भाग्य आजमाते हैं लेकिन कुछ सौ युवा ही अंतिम पड़ाव तक अपनी जगह बना पाते हैं। ऐसे ही युवाओं में एक आईएएस अधिकारी है गामिनी सिंगला, जिसने आईएएस ऑफिसर बनने के लिए मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की 2021 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3rd लाकर सफलता हासिल की।
मूल रूप से पंजाब के आनंदपुर साहिब की रहने वाली गामिनी सिंगला ने 2019 में चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता डॉ. आलोक सिंगला और मां डॉ. नीरजा सिंगला मेडिकल ऑफिसर हैं। गामिनी का भाई आईआईटी से पढ़ाई कर रहा है।
बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद गामिनी को अंतर्राष्ट्रीय कंपनी जेपी मॉर्गन में काम करने का ऑफर मिला। अच्छी तनख्वाह, ग्रोथ के मौके और दुनिया देखने का मौका मिलने का सुनहरा अवसर था। फिर भी उन्होंने उस ऐश वाली नौकरी को छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का फैसला लिया और तैयारी में जुटी रही।
एक इंटरव्यू में गामिनी सिंगला ने कहा था कि UPSC तैयारी के दौरान परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया। खासकर पिता ने इमोशनली और पढ़ाई में बहुत मदद की जिसकी वजह से उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिली, लेकिन पहले प्रयास में वह प्रीलिम्स की परीक्षा भी पास नहीं कर सकी।
इसके बाद भी गामिनी अपने लक्ष्य से नहीं भटकी और तैयारी में जुटी रही। इसके बाद दूसरी बार परीक्षा में बैठीं और परीक्षा पास कर ऑल इंडिया 3rd रैंक हासिल कर आईएएस बन गई।
गामिनी के मुताबिक, यूपीएससी की तैयारी करने से पहले आपको खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लेना चाहिए। यहां आपको कई बार असफलताओं का सामना भी करना पड़ सकता है, लेकिन उनसे निराश न होकर आगे बढ़ते रहना होगा।
आईएएस गामिनी का मानना है कि आप सिलेबस के अनुसार अपनी रणनीति और स्टडी मैटेरियल तैयार करें। बेसिक्स क्लियर करने के लिए एनसीईआरटी की किताबों का सहारा ले सकते हैं। उनका कहना है की, कड़ी मेहनत, सही रणनीति, रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सकारात्मक रवैया सफलता दिलाता है।
करियर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें!
गामिनी सिंगला कहती हैं की इस परीक्षा को पास करने के लिए बस इन चीजों का ही नहीं तो परिवार का साथ होना भी बहुत जरूरी है की इस परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को कई मुश्किल परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।