File Photo
नई दिल्ली : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUET-UG) के प्रवेश परीक्षा का चौथा चरण बुधवार से शुरू हो गया, लेकिन इस चरण की परीक्षा में भी हजारों छात्रों को कई तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। जिस वजह से NTA यानी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने करीब 13 सेंटर्स की परीक्षा रद्द (Exam Cancel) कर दी है। जिससे कुल 1,45,885 उम्मीदवारों में से 8600 से अधिक परीक्षार्थी इससे प्रभावित हुए।
इन केंद्रों की रद्द हुई परीक्षा
गौरतलब है कि बुधवार को करीब आठ केंद्रों की परीक्षा को रद्द किया गया। जिनमें वाराणसी में आईआईटी और बीएचयू, दिल्ली में दो, बिहार, गया और फरीदाबाद के एक-एक सेंटर्स शामिल हैं। बता दें, दिल्ली में ‘गुरु हरगोबिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इन्फॉरमेशन’, जसोला (दिल्ली) में ‘एशिया पेसेफिक इंस्टीट्यूट’ और पीतमपुरा में ‘विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज’ जैसे विश्वविद्यालय शामिल है।
परीक्षा की नई तारीख
बता दें, अब यह परीक्षा 25 अगस्त को होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, ‘कुछ तकनीकी कारणों से, आज के लिए निर्धारित परीक्षा 13 केंद्रों में पाली एक और पाली दो में रद्द कर दी गई। इससे भी प्रभावित उम्मीदवारों को 25 अगस्त को दोबारा से परीक्षा देने का मौका मिलेगा।’