दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
Delhi Police Constable Bharti 2025: पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्ती खोज रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। जिसके तहत कांस्टेबल के कुल 7565 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा।
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए देश के किसी भी राज्य की महिला व पुरुष आवेदन कर सकते हैं। एसएससी दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए कुल 77565 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इनमें से 5069 पद पुरुषों और 2496 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है।
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर कार्यरत या रिटायर या दिवंगत स्टाफ के पुत्र या पुत्री भी 11वीं पास होने पर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुरुष उम्मीदवारों के पास एलएमवी का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
वहीं आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 18 से 25 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। यह आयु गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें:- किन देशों में नौकरियों के लिए वीजा मिलना है सबसे ज्यादा मुश्किल
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा जिसके बाद फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगी।
फिजिकल टेस्ट में शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापतौल परीक्षा शामिल है। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1600 मीटर और महिलाओं को 8 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा पुरुषों को 14 फीट लंबी और 3.9 ऊंची कूद और महिलाओं को 10 फीट लंबी और तीन फीट ऊंची कूद लगानी होगी।
फिजिकल परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। बता दें कि फिजिकल टेस्ट सिर्फ क्वालीफाइंग होगा जो लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट द्वारा तय किया जाएगा। नियुक्ति के लिए अंतिम मेरिट लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर ही बनेगी। अगर आपके पास एनसीसी सी सर्टिफिकेट है तो आपको 5 फीसदी नंबर अतिरिक्त मिलेंगे।