बिहार स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 (सौ. फ्रीपिक)
Bihar Government Jobs 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर/स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड III पदों पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के जरिए कुल 432 पदों पर भर्ती की जाएगी।
बिहार की इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2025 है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी में शॉर्टहैंड, टाइपिंग और कंप्यूटर की जानकारी होनी आवश्यक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि आयु गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी। अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो नियमानुसार अधिकतम सीमा में छूट मिलेगी।
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत वेतन दिया जाएगी। जिसमें न्यूनतम वेतन 25500 रुपए प्रति माह है और अधिकतम वेतन 81100 रुपए प्रतिमाह है। इसके साथ ही सरकारी नौकरी से मिलने वाला अन्य भत्ते व सुविधाएं भी शामिल होंगी। बिहार में स्टेनो के पद की भर्ती देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा अवसर है जिसमें वह अच्छी सैलरी भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
बिहार में स्टेनो पद के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 100 रुपए निर्धारित किया गया है। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं। जिसमें पहला लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। बिहार स्टाफ सेलेक्शन स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।