CUET PG: आज से 157 विषयों के लिए CUET एग्जाम शुरू
नवभारत डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विषयवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) PG परीक्षा आज से शुरू हो रही है। जारी डेटशीट के अनुसार, CUET PG परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर या इस पेज से शेड्देयूल चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि CUET PG परीक्षा NTA द्वारा 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। शाम 5:30 बजे।
एनटीए द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीयूईटी पीजी परीक्षा 13, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 मार्च और 1 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:
सीयूईटी पीजी 2025 की एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए, आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाना होगा। वहां, आपको “CUET (PG) 2025 सिटी स्लिप डाउनलोड” का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद, आपको अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। फिर, कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें। आपकी सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड और सेव कर सकते हैं।
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
यह परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण होती है, और इससे जुड़े सभी छात्रों को समय पर अपनी तैयारी पूरी कर ले ताकि किसी तरह की कोई भूल का बाद में सामना न करना पडे़। NTA द्वारा जारी की गई परीक्षा की सिटी से छात्रों को अपनी रणनीति को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, और वे परीक्षा की नियत तारीखों पर पहुंचने के लिए टिकट से लेकर आने जाने की हर प्रकार की व्यवस्था कर सकेंगे।