सिविल सेवा दिवस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Civil Services Day: हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा की तैयारी में कई अभ्यर्थी लगे हुए हैं परीक्षा देने के 1 साल बाद रिजल्ट आता है। इस दौरान युवा काफी स्ट्रेस में रहते है। उन्हें कुछ अदाजा नहीं होता कि वह इसमें सफल हो भी पाएंगे या नहीं। उन्हें यह भी नहीं पता होता है कि यूपीएससी रिजल्ट का ही इंतजार करें या अगले अटेम्ट की तैयारी में जुट जाएं?
ऐसे में सिविल सर्विस डे के अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रुक्मणी रियाल ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी कैसे की जा सकती है और प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारी में क्या-क्या गुण होने चाहिए।
अगर आपका लक्ष्य स्पष्ट है और आप उस पर फोकस करेंगे, तो अवश्य सफल होंगे, फिर वह कोई प्रतियोगी परीक्षा हो या फिर जिंदगी की कोई और परीक्षा, इसलिए लक्ष्य तय करें और उसे प्राप्त करने की तैयारी में जुट जाएं।
आईएएस अधिकारी रुक्मिणी रियार (सोर्स: सोशल मीडिया)
अगर आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको समाचार पत्र पढ़ने की आदत होनी चाहिए, इससे परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। साथ ही, सिविल सर्विस के टॉपर्स के इंटरव्यू सुनें।
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को सिलेबस की समझ होना जरूरी है। तभी वह अपनी तैयारी कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा का पैटर्न समझने के लिए पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए ताकि वे परीक्षा के लिए रणनीति बना सकें।
अभ्यर्थी को लिखने की आदत डालनी चाहिए, इससे स्पीड में सुधार के साथ किस तरह और क्या लिखना है, यह पता चलता है। लेखन से वर्तनी में सुधार होता है, क्योंकि मुख्य पेपर में वर्तनी की गलतियों के अंक कटते हैं।
लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्टडी प्लान बनाएं। साथ ही, यह भी तय करें कि किस विषय का कौन-सा टॉपिक आपको कब तक कवर करना है। जिससे तैयारी पूरी हो सके।
विनम्रता और जिम्मेदारी ऐसे गुण हैं, जो हर इंसान में होने चाहिए। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को अपने काम के प्रति बेहद जिम्मेदार होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि उनकी ओर से लिए गए निर्णयों का असर आमजन पर पड़ता है। साथ ही बेहद विनम्रता के साथ अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ना जरूरी है।
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आमतौर पर हम जो भी काम करते हैं, सोच समझ कर ही करते हैं, लेकिन एक महत्त्वपूर्ण पद पर रहते हुए आपको आउट ऑफ द बॉक्स सोचना चाहिए। प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों के पास आए दिन चैलेंजेज आते हैं, जिनका समाधान उन्हें करना होता है।
अगर आप किसी उच्च पद पर हैं, तो आपके विचारों का दायरा बहुत ही विस्तृत होना चाहिए, लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती। किताबों के साथ ज्ञान आपको छोटी-सी चीज से भी मिल सकता है, इसलिए एक विद्यार्थी की तरह आपको सीखने की कोशिश करनी चाहिए।