IIT Kanpur (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : IIT Kanpur ने जेईई एडवांस्ड यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced 2025) की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में संशोधन को वापस ले लिया है। पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दी थी।
बता दें कि एक बार फिर बदलाव किया गया है। संयुक्त नामांकन बोर्ड की बैठक के बाद पुरानी अधिसूचना निरस्त कर दी गई है।
करियर से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईआईटी कानपुर की ओर से कल यानी सोमवार को जारी प्रेस विज्ञपन में कहा गया कि जेईई एडवांस में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटाकर फिर 3 से 2 कर दिया गया है। और अब 2023 में 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। जबकि पहले इन्हें मौका दिया जाता था। आईआईटी कानपुर की ओर से मौका देन के बाद हजारों ने जेईई- मेन के लिए आवेदन कर दिया था।
जेईई एडवांस्ड 2025 ( कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया फिर से बहाल हो गए हैं। इसके साथ ही जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए परीक्षा तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। लेकिन इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें और जेईई एडवांस 2025 के लिए जेईई मेन 2025 पास करने की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यथावत है। इसलिए सभी इच्छुक छात्र जेईई मेन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। जरुरी सुचना ये है कि जेईई मेन 2025 के आवेदन करने की अंतिम तारीक 22 नवंबर 2024 है।