प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: Meta AI)
जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा आज यानी रविवार 18 मई को पूरे देश में आयोजित की जाएगी। देश के 222 शहरों में यह परीक्षा दो पालियों में होगी। इस बार परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर कराएगा। पहला पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक होगा। वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगा।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के निर्देशन बोर्ड में सात क्षेत्रीय समन्वयकों द्वारा जेईई एडवांस का आयोजन किया जाएगा। होराइजन इंस्टीट्यूट के निदेशक जय वर्मा ने बताया कि 23 डिग्री इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में राज्य से 15476 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी और शाम 5:30 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
परीक्षा के लिए देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आईआईटी कानपुर के अनुसार, 22 मई को वेबसाइट पर रिस्पॉन्स शीट अपलोड कर दी जाएगी। प्रोविजनल आंसर की 26 मई को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी और 27 मई तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। फाइनल आंसर की 2 जून को जारी की जाएगी।
अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड) लाना अनिवार्य है। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही परीक्षा केंद्र में कोई भी कागज, किताब या रफ पेपर ले जाना प्रतिबंधित है।
ISRO की 101वीं लॉन्चिंग में आई खामी, नहीं पूरा हुआ मिशन, देखें VIDEO
यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें दो पेपर होंगे और दोनों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सबजेक्ट से सवाल पूछे जाएंगे। जेईई एडवांस में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में प्रवेश का मौका मिलेगा।