सीबीएसई रिजल्ट (सौ. सोशल मीडिया )
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने मंगलवार को क्लास 12 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अबकी बार इस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों का पासिंग पर्सेंट 88.39 प्रतिशत रहा है। cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.gov.in और results.cbse.nic.in जैसी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को रोल नंबर, एडमिटा कार्ड आईडी, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड जैसे जरूरी क्रेडेंशियल डालकर अपना रिजल्ट चेक करना है।
12वीं सीबीएसई का रिजल्ट आज जारी हो गया है। देश के 17 क्षेत्रों में विजयवाड़ा ने 99.60 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। साथ ही इस लिस्ट में दूसरा स्थान त्रिवेंद्रम ने हासिल किया है, जहां 99.32 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।
अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए, तो दिल्ली पश्चिम का रिजल्ट 95.37 प्रतिशत, दिल्ली पूर्व का रिजल्ट 95.06 प्रतिशत, चंडीगढ़ का रिजल्ट 91.61 प्रतिशत, पंचकूला का रिजल्ट 91.17 प्रतिशत, देहरादून का रिजल्ट 83.45 प्रतिशत रहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का नाम इस सूची में 17वें पायदान पर हैं। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 91.57 प्रतिशत, तो वहीं प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 87.94 के साथ सबसे कम रहा है।
सीबीएसई बोर्ड ने पिछली बार की ही तरह इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। साथ ही रिजल्ट में किसी टॉपर के नाम का भी ऐलान नहीं किया गया है। बोर्ड ने सभी स्कूलों और एजुकेशन इंस्टीट्यूट को ये ऑर्डर दिया है कि किसी भी स्कूल या जिले के टॉपर का नाम घोषित ना करें।
बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले में पास होने वालों के पासिंग पर्सेंट में 0.41 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है। हर बार की तरह अबकी बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। जहां लड़कियों का पासिंग पर्सेंट 91 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कों का पासिंग पर्सेंट 85.94 प्रतिशत से ज्यादा है।