बिहार स्पेशल स्कूल टीचर वैकेंसी (सौ. सोशल मीडिया)
बिहार में शिक्षक की भर्ती देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पेशल स्कूल टीचर के 7000 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। अगर आप भी बिहार के सरकारी स्कूलों में स्पेशल टीचर की नियुक्त पाना चाहते हैं तो जल्द आवेदन कर सकते हैं। शिक्षक के इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2025 है।
स्पेशल स्कूल टीचर उन शिक्षकों को कहा जाता है जो विकलांग छात्रों को स्कूल में सिखाने और उन्हें सफल बनाने में मदद करते हैं।ऐसे शिक्षकों को स्पेशल बच्चों को पढ़ाने में विशेषज्ञता हासिल होती है। स्पेशल स्कूल टीचर सामान्य स्कूलों या विशेष स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते हैं।
बिहार में स्पेशल स्कूल टीचर के लिए कुल 7279 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। जिसमें प्राथमिक स्तर के लिए 5534 पद और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 1745 पद भरे जाएंगे। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बिहार में स्पेशल स्कूल टीचर में चयनित होने के लिए आपको विशेष शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) या डिग्री (बीएड) और भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण की जरूरत होगी। कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक हायर सेकेंडरी में पास होना अनिवार्य है और स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए।
कक्षा 6 से लेकर 8 के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ बैचलर डिग्री और भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पेशल एजुकेशन में बीएड होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपके पास आरसीआई रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- IBPS में PO के 5208 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 37 साल तक होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन के लिए सामान्य कैटेगरी के लोगों के लिए शुल्क 750 रुपए है। वहीं एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग जनों के लिए 200 रुपए शुल्क है।