बिहार पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
BPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बिहार में जल्द ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में करीब 4 हजार से अधिक लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती की जाएगी। बीपीएससी जल्द ही चौथे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी कर सकता है। इसके लिए राज्य सरकार ने पिछले दिनों बिहार विद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष नियमावली 2025 को मंजूरी दे दी है।
बिहार में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर होगा। जल्द ही राज्य में लाइब्रेरी हेड्स की नियुक्ति के लिए वैकेंसी आने वाली है। शिक्षा विभाग को सभी जिलों से खाली पदों की सूची मिल गई है और ऐसे में उन पदों पर रोस्टर क्लियरेंस कराया जा रहा है। पूरा प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग को सूची भेज दी जाएगी। इसके बाद बीपीएससी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।
बिहार के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 4 हजार से भी ज्यादा पुस्तकालय अध्यक्षों की नियुक्ति होने वाली है। इसके लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अगर आप एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग से हैं तो न्यूनतम निर्धारित अंक में पांच प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ व्यापम केमिस्ट भर्ती के लिए करें आवेदन, चयनित उम्मीदवारों को इतना मिलेगा वेतन
बता दें कि इस भर्ती की प्रक्रिया विद्यालय सहायक भर्ती की तरह होगी। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने लाइब्रेरी साइंस से पढ़ाई की है उनके लिए यह शानदार अवसर होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे और परीक्षा बीपीएससी द्वारा कराई जाएगी। माना जा रहा है कि इस साल के अंत में या अगले साल की शुरूआत में एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
फिलहाल राज्य के ज्यादातर स्कूलों में लाइब्रेरी हेड की कमी थी। इस वजह से कई लाइब्रेरी सिर्फ ऐसे ही संचालित हो रही थीं। ऐसे में ये नियुक्तियां छात्रों को बेहतर संसाधन और पढ़ाई लिखाई का माहौल मजबूत करेगी।