AIBE 20 परीक्षा 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
AIBE 20 Registration 2025: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2025 की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से AIBE-20 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में लॉ में स्नातक पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई उम्र सीमा भी निर्धारित नहीं है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE-20) के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। सूचना के अनुसार, AIBE-20 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 30 नवंबर को देश भर के निर्धारित केंद्रों पर ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE), बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा लॉ ग्रेजुएट के लिए आयोजित एक अनिवार्य प्रमाणन परीक्षा है। जिन उम्मीदवारों ने तीन वर्षीय या पाँच वर्षीय LLB डिग्री पूरी कर ली है, या जो बिना किसी बैकलॉग के अपने अंतिम वर्ष में हैं, वे इस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। यह परीक्षा एक योग्यता मूल्यांकन के रूप में कार्य करती है जो यह सुनिश्चित करती है कि उम्मीदवार भारत में लॉ व्यवसाय के लिए आवश्यक न्यूनतम व्यावसायिक मानकों को पूरा करते हैं।
एआईबीई परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अधिवक्ता को प्रैक्टिस सर्टिफिकेट प्राप्त होता है, जो देश भर की अदालतों और न्यायाधिकरणों में पेश होने के लिए आवश्यक है। बीसीआई की अधिसूचना के अनुसार, सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत 45% और एससी/एसटी तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 40% निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें:- यूपी के ये मेडिकल कॉलेज हैं रैंकिंग में सबसे ऊपर, ड्रीम कॉलेज चुनने में मिलेगी मदद
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य व ओबीसी श्रेणी में 3560 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 2560 रुपए तय किया गया है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को होगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 15 नवंबर को जारी किए जाएंगे।