आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है
Andhra Pradesh Inter Result Out: आंध्र प्रदेश के 11वीं और 12वीं परीक्षाओं में शामिल छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। आंध्र प्रदेश बोर्ड ने इंटर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) की ओर से इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है। 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
आंध्र प्रदेश बोर्ड की ओर से आज दिन में रिजल्ट जारी कर दिया है। इंटर परीक्षा में इस वर्ष कुल 10,17,101 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 5,25,848 फर्स्ट ईयर यानी 11वीं के और 4,91,254 विद्यार्थी 12वीं कक्षा के थे। वहीं आंध्र प्रदेश इंटर रिजल्ट वोकेशनल कोर्स के कुल पास प्रतिशत की बात करें तो 11वीं में 62 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है जबकि 12वीं का परिणाम 77 फीसदी रहा है। 11वीं कक्षा में कुल 38,553 स्टूडेंट शामिल हुए थे जिनमें से 23,991 पास हुए हैं और 12वीं में 33,289 स्टूडेंट शामिल हुए थे और 25,707 पास हुए हैं।
स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट यहां चेक करें
यहां भी चेक कर सकते हैं परिणाम
अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम bieap.apcfss.in और resultsbie.ap.gov.in के अलावा digilocker और kaizala mobile app पर भी चेक कर सकते हैं। यही नहीं, स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए बोर्ड ने व्हाट्सएप के जरिए भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा दे रखी है। इंटर के स्टूडेंट्स व्हाट्सएप नंबर 9552300009 पर HI मैसेज भेजकर आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
करिअर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आंध्र प्रदेश बोर्ड की ओर से 11वीं यानी फर्स्ट ईयर की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थीं और 19 मार्च तक चली थीं। जबकि कक्षा 12 यानी सेकंड ईयर की परीक्षाएं 3 मार्च से 20 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। बोर्ड की ओर से सभी सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी गई हैं।